चंदौली सदर : कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन से निपटने के लिए चंदौली जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है. चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की पहल पर अब जनपद के प्रत्येक थाने में अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना की गयी है. जहाँ से असहाय व जरूरतमंद लोगों को खाद्य राहत दी जायेगी. इसके लिए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने जनपद के प्रत्येक थाने के थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं.
अन्नपूर्णा बैंक में दान देने के लिए थानाध्यक्ष से करें संपर्क
अन्नपूर्णा बैंक में दान देने के लिए दानदाता सम्बंधित थानाध्यक्ष से संपर्क कर एच्छिक दान दे सकते हैं. वहीँ खाद्य राहत या किसी अन्य सहायता के लिए कोई व्यक्ति थानाध्यक्ष या 112 नंबर पर संपर्क कर सहायता मांग सकता है. इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए चंदौली पुलिस ने जनपदवासियों से एक दुसरे की सहयोग करने की अपील की है. चंदौली पुलिस के इस पहल की चहुओर सराहना हो रही है.
संवाददाता : मुकेश मौर्य