नौगढ़ : नौगढ़ थाना क्षेत्र के एक गाँव में अजीबो – गरीब मामला आया है. क्षेत्र स्थित एक गाँव की एक महिला, जो कि 2 बच्चों की माँ भी है, वह प्रधानमंत्री (पीएम आवास) योजना (ग्रामीण) की लाभार्थी थी. इसलिए उसके खाते में पिछले दिनों एक लाख 46 हजार दो सौ रूपये आवास निर्माण के लिए आये हुए थे. प्रेमिका ने वही रूपये निकाल कर, साथ में अपने बच्चों को भी लेकर अपने प्रेमी के साथ चली गयी. महिला पिछले 10 दिनों से पैसे व बच्चों को लेकर गायब चल रही थी.
पति ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
पति के काफी खोज – बीन के बाद भी पत्नी का पता नहीं चला तब थक हार कर पति ने शुक्रवार को नौगढ़ थाने में तहरीर देकर रघुनाथपुर गाँव के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीँ पीएम आवास निर्माण होने से पूर्व पैसे लेकर चले जाने से अब सम्बंधित अधिकारी भी परेशान हैं कि पैसे की रिकवरी कर आवास कैसे बनेगा ? खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव का कहना है कि लाभार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर आगे की कारवाई की जायेगी.