https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Saturday, April 19, 2025
HomeChandauli Newsप्रधानमंत्री के आगमन पर यह होगा रूट डायवर्जन, बनारस जाने वाले जनपदवासी...

प्रधानमंत्री के आगमन पर यह होगा रूट डायवर्जन, बनारस जाने वाले जनपदवासी जरुर जानें ये बातें

पड़ाव : 16 फ़रवरी को पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हर एहतियात बरती जा रही है. इसको लेकर यातायात प्रभारी ने रूट डायवर्जन निर्धारित किये हैं. विदित हो कि 16 फ़रवरी को प्रधानमंत्री मोदी पड़ाव स्थित गन्ना शोध संस्थान परिसर में नवनिर्मित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए यातायात का रूट डायवर्जन के साथ ही एम्बिशन स्कूल के पास पार्किंग व साहूपुरी रोड पर झुनझुन वाला में स्थित हैं.

16 फरवरी को ऐसे रहेगा रूट डायवर्जन

दीन दयाल नगर, चकिया तिराहे व पंचफेड्वा से पड़ाव या बनारस की तरफ जाने वाले वाहनों को हाईवे से होकर बनारस जायेंगे वहीँ रामनगर से पड़ाव की तरफ आने वाले वाहन, पड़ाव न आकर, टेंगरा मोड़ होकर, सामनेघाट से होकर बनारस की तरफ चले जायेंगे. वहीँ राजघाट से पड़ाव की तरफ आने वाले वाहनों को वसंता कॉलेज के तरफ से मुड़ जायेंगे. इसके अलावा 16 फ़रवरी को चंदासी मंडी ना तो कोई वाहन न आयेंगे न जायेंगे. 16 फ़रवरी को सुबह 6 बजे कार्यक्रम समाप्ति तक पड़ाव की तरफ किसी भी रास्ते से कोई वाहन नहीं आयेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News