चकिया : जनपदवासियों के लिए आने वाले दिन यातायात के लिए और सुगम होने जा रहे हैं. शीघ्र ही जनपद में एक नया स्टेट हाईवे का निर्माण शुरू होने जा रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, “इस स्टेट हाईवे को (SH-120) के नाम से जाना जाएगा तथा इस मार्ग की कुल लम्बाई 54 किलोमीटर होगी. यह स्टेट हाईवे वाराणसी जनपद के मोहनसराय से शुरू होकर चंदौली जनपद के चकिया नगर तक जाएगा.“
स्टेट हाईवे-120 में दीन दयाल नगर के कुछ हिस्से भी होंगे शामिल
शासन की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, “स्टेट हाईवे-120 मोहनसराय से होते हुए चकिया तक जाएगा. इस दौरान इस हाईवे में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के भी कुछ हिस्से शामिल होंगे. इस सड़क का निर्माण आगामी कुछ दिनों में प्रारंभ कर दिया जायेगा.” इस हाईवे से जहाँ जनपदवासियों को यातायात में और सहूलियत मिलेगी वहीँ हाईवे किनारे बसे गाँवों के विकास में और तेजी आएगी.