Sunday, October 27, 2024
HomeChandauli Newsइस गाँव की जमीन पर बनेगा कूड़ा डंपिंग ग्राउंड

इस गाँव की जमीन पर बनेगा कूड़ा डंपिंग ग्राउंड

PDDU नगर : नगर पालिका पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से निकलने वाले कूड़े को डंप करने की जगह अंततः नगर पालिका को मिल गयी. जिला प्रशासन की तरफ से नगर पालिका को सकलडीहा तहसील के सलेमपुर गाँव में कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बनाने के लिए डेढ़ हेक्टेयर भूमि स्थान्तरित कर दी गयी. इसी के साथ लम्बे समय से नगर पालिका के कूड़ा डंपिंग की समस्या अब समाप्त हो गयी. राजस्व अभिलेख में सलेमपुर की जमीन कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बनाने के लिए दर्ज हो गयी है.

पालिका से प्रतिदिन लगभग 35 टन कूड़ा निकलता है

एक अनुमान के मुताबिक, नगर पालिका से प्रतिदिन लगभग 35 टन कूड़ा निकलता है. अभी तक नगर पालिका अपने कूड़े की डंपिंग रेलवे की खाली जमीन व अलीनगर सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीनों पर करती थी और उसके बाद कूड़े को जला दिया जाता था, जिससे काफी समय तक जहरीली गैस निकलती रहती थी. अब सलेमपुर में जमीन हस्तांतरित होने के बाद, कूड़ा डंपिंग के लिए चाहरदीवारी बनाकर कूड़ा डंप किया जाएगा तत्पश्चात एम्आरएफ (Material Recover Facility) तकनीक का प्रयोग कर सूखे व गीले कूड़े को अलग कर उनसे खाद बने जायेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News