चहनिया : बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में सेना के सेवानिवृत जवान धर्मेन्द्र यादव (51 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मेन्द्र यादव जबलपुर में तैनात थे तथा 31 जनवरी को ही सेवानिवृत होकर अपने घर महमदपुर लौटे थे. सेवानिवृत जवान धर्मेन्द्र के चचेरे भाई बलवंत यादव महमदपुर के वर्तमान प्रधान है. रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत की खबर मिलते ही पुरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी.
शिलापट्ट से टकराने से हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मेन्द्र रविवार को अपनी बाइक से चहनिया बाजार गये हुए थे. शाम को घर लौटते समय गुरेरा गाँव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन व कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी व मार्ग पर लगे शिलापट्ट से जा टकराई, जिसमे धर्मेन्द्र को गंभीर चोटें आईं. प्रधान व ग्रामीणों की मदद से उन्हें चहनिया लाया गया जहाँ चिंताजनक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया जहाँ पहुँचने पर इलाज पूर्व ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
धर्मेन्द्र यादव, अपने पिता बैजनाथ यादव के चार बेटों में सबसे छोटे बेटे थे. वह अपने पीछे अपनी पत्नी आशा देवी, दो बेटियां रेखा कुमारी (21 वर्ष) , नीरज कुमारी (18 वर्ष) व एक पुत्र चमन यादव (16 वर्ष) को छोड़ गये. धर्मेद्र के असमय चले जाने से उनके परिवार के करुण क्रंदन से वहां मौजूद हर किसी की आखें नम हो जा रही थी.