कमालपुर : धीना थाना क्षेत्र के कोहना गाँव निवासी सेना के पूर्व जवान राजाराम उपाध्याय (39 वर्ष) का शव बुधवार सुबह नाले में मिला. नाले में पूर्व सेना के जवान की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खलबली मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी सुनीता, 15 वर्षीय पुत्री शिवानी व 12 वर्षीय पुत्र शिवम् मौके पर रोते बिलखते पहुंचे. वहीँ घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. राजाराम उपाध्याय सेना में जवान थे लेकिन काफी दिनों तक अनुपस्थित रहने के कारण सेना से बर्खास्त कर दिया गया था.
नाले के पुलिया के पास मिली राजाराम की चप्पल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजाराम उपाध्याय मंगलवार की रात को भी घर नहीं पहुंचा था. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला. तत्पश्चात बुधवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने नाले के पुलिया के समीप एक चप्पल देखा, फिर नाले में देखने पर वहां एक शव दिखाई पड़ा. करीब जाकर देखने पर राजाराम के शव की पुष्टि हुई. ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि राजाराम पुलिया पर बैठा रहा होगा इसी दौरान वह किसी तरह नाले में गिर गया होगा. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जायेगी.