सदर : बिजली बिल जमा करने के लिए अब घंटो लाइन में लगने की जरुरत व बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम की तरफ से एक नयी पहल के तहत अब ग्रामीण अपने गाँव के कोटेदार के यहाँ ही बिजली बिल जमा कर सकते हैं. कोटेदार ई पॉश मशीन से बिजली बिल जमा करेंगे. इसके लिए कोटेदारों को बिजली विभाग के अधिकारीयों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इस बाबत पूर्ति निरीक्षक के के मिश्रा ने बताया कि कोटेदारों से बिजली बिल जमा करवाने से जहाँ एक ओर बिजली उपभोक्ताओं को सहूलियत मिलेगी वहीँ दूसरी ओर कोटेदारों की भी आमदनी होगी.
कोटेदार को मिलेगा 17 रुपया कमीशन
अपने यहाँ बिजली बिल जमा करने पर कोटेदार को प्रति बिल 17 रुपया कमीशन मिलेगा. वहीँ प्रति उपभोक्ता 100 से 10,000 रूपये तक का बिजली बिल जमा कर सकेंगे. इससे अधिक धनराशि होने पर, बिल पर 0.27% प्रति उपभोक्ता कमीशन मिलेगा. इस बाबत एसडीओ आकाश सिंह ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए यह पहल शुरू की गयी है. प्रति बिजली बिल कोटेदारों का कमीशन निर्धारित है तथा इसके लिए कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.