चकिया : पीएम मोदी की 2020 के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में इस बार चंदौली की बेटी ख़ुशी जायसवाल को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा. यहाँ पर आप सभी को यह बताते चलें की मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा , परीक्षा पे चर्चा -2020 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देश भर में आयोजित की गयी थी, तत्पश्चात देश के विभिन्न जिलों से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र – छात्राओं का चयन किया गया है. चयनित छात्र – छात्राओं को 20 जनवरी को दिल्ली के ताल – कटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री से रूबरू होने का मौका मिलेगा.
SRVS की छात्रा हैं ख़ुशी जायसवाल
ख़ुशी जायसवाल , स्वर्गीय राम विलास सिंह शिक्षण संस्थान, विजयपुरवा की छात्रा हैं और वह कक्षा 9 में अध्ययनरत हैं. अपने चयन पर हर्षित ख़ुशी ने कहा कि वह परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बेहद उत्सुक हैं और वह प्रधानमंत्री मोदी के हर बात को अमल में लायेंगी. वहीँ उनके चयन पर विद्यालय के प्राचार्य प्रभात कुमार व मैनेजिंग डायरेक्टर श्यामजी सिंह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए छात्रा को बधाई दिया तथा इसे जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. ख़ुशी के इस कामयाबी पर गौरवान्वित पिता मनोज को भी बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा.