सकलडीहा : सकलडीहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पर ड्यूटी कर रहे सिपाही को, ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर गेम खेलना महंगा पड़ गया, जब एसपी हेमंत कुटियाल ने औचक निरीक्षण में सिपाही को बैंक ड्यूटी के दौरान गेम खेलते पकड़ लिया. जिस पर एसपी ने सिपाही सुरेन्द्र चौहान को कड़ी फटकार लगाते हुए निलंबित करने के निर्देश दिए. एसपी के इस औचक निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया. विदित हो कि एसपी हेमन्त कुटियाल इन दिनों बैंकों की सुरक्षा को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं.
सिपाही को निलंबित करने के दिए निर्देश
एसपी हेमंत कुटियाल शनिवार को दृष्टिहीन विद्यालय मनिहरा से वापस जिला मुख्यालय की तरफ लौट रहे थे , इसी दौरान सकलडीहा सघन तिराहे स्थित स्टेट बैंक पर ड्यूटी कर रहे सिपाही सुरेन्द्र चौहान पर उनकी नजर पड़ी तो वह मोबाइल में रमा नजर आया. इस पर जब एसपी गाड़ी से उतर कर गये तो उक्त पुलिसकर्मी मोबाइल पर गेम खेलते पाया गया , जिस पर एसपी ने सकलडीहा सीओ व कोतवाल को मौके पर बुलाकर तत्काल सिपाही सुरेन्द्र चौहान को निलंबित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा एसपी ने बैंक मैनेजर से ड्यूटी कर रहे गार्ड को भी हटाने के निर्देश दिए.