सदर : जनपद निर्माण के उपरांत से ही एक स्पोर्ट्स स्टेडियम की बाट जोह रहे जनपद के युवाओं की आस आने वाले समय में पूरी होने की उम्मीद है. जनपद में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए युवाओं व जनपदवासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने की उम्मीद जग गयी है. गुरुवार को अपर जिलाधिकारी बच्चालाल की अध्यक्षता में इसकी रूप – रेखा तय की गयी. स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए कुल 14.24 बीघे जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा तथा इसके लिए मद्धुपुर गाँव के 50 से अधिक किसानों ने अपनी जमीन देने पर सहमति जताई है.
मद्धुपुर गाँव के समीप बनेगा स्टेडियम
जनपद के पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण, जनपद मुख्यालय व मद्धुपुर गाँव के समीप होगा. अपर जिलाधिकारी बच्चालाल ने बताया कि स्टेडियम के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा सर्किल रेट से चार गुना अधिक दिया जाएगा. इसमें सड़क किनारे 33 लाख बीघा, आबादी से 200 मीटर अन्दर 29 लाख बीघा व सामान्य जमीन का 26 लाख रूपये बीघे मुआवजा दिया जाएगा. स्टेडियम न होने की वजह से जनपद के युवा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग नहीं कर पाते थे लेकिन अब ऐसे युवाओं को शीघ्र ही राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा.