https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Saturday, November 23, 2024
HomeChandauli NewsChakia News150 आवंटित आवासों के सत्यापन में 35 लाभार्थी मिले अपात्र

150 आवंटित आवासों के सत्यापन में 35 लाभार्थी मिले अपात्र

चकिया : जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर, नगर पंचायत चकिया में इन दिनों आवंटित आवासों का सत्यापन किया जा रहा है. यह सत्यापन राजस्वकर्मियों द्वारा डोर टू डोर जाकर किया जा रहा है. विदित हो कि चकिया नगर पंचायत में अपात्रों को आवास दिए जाने का मामला पिछले कुछ समय से काफी गहमा – गहमी में है और कई बार इसकी जांच की जाने की आवाज भी उठी. अभी पिछले दिनों अजय राय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर चकिया नगर पंचायत में बड़े मात्रा में अपात्रों को आवास दिए जाने की शिकायत की थी.

क्या आपके क्षेत्र में भी आवास आवंटित किये जाने में धांधली हो रही है ?

150 आवासों के सत्यापन में 35 मिल चूके हैं अपात्र

चकिया नगर पंचायत में कुल 228 आवास आवंटित किये गये हैं, जिनका सत्यापन कार्य इन दिनों राजस्वा कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. Chandauli Times को आखिरी प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व कर्मियों द्वारा किये गये अभी तक 150 आवंटित आवासों के सत्यापन में 35 लाभार्थी अपात्र पाए गये हैं. नगर पंचायत एक से लेकर नगर पंचायत 5 में, अभी तक सत्यापन कार्य पूरा हुआ है. जिसमे सबसे अधिक वार्ड नंबर 5 में अपात्र लाभार्थी पाए गये हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शीघ्र ही सत्यापन का कार्य पूरा कर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News