Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsघटना के 48 घंटे बाद परिजनों को मिला 9 लाख मुआवजा

घटना के 48 घंटे बाद परिजनों को मिला 9 लाख मुआवजा

सकलडीहा : कचमन गांव में बीते दो अक्तूबर की रात में मिट्टी रिहायसी मकान गिर जाने से दम्पति की मौत के मामले में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री सह चंदौली सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय के प्रयास से शनिवार को एसडीएम विजय नारायण सिंह ने मृतक के परिजन को विभिन्न मदों से 9 लाख 23 हजार रूपये का मुआवजा आनलाइन दिया। विदित हो कि पिछले दिनों जनपद में लगातार हो रही बारिस के कारण कचमन गांव निवासी मिठाई लाल और कस्तुरबा देवी दम्पति की रिहायसी मिट्टी की कच्ची दीवार भर-भरा कर गिर गयी थी, जिसमे दम्पति की मौत हो गयी थी.

घटना के 48 घंटे बाद भी मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों में पनपने लगा था आक्रोश

घटना के 48 घंटे बाद भी मृतक परिवार को मुआवजा न मिलने से कचमन गांव के ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा था। केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को परिजनों को शीघ्र मुआवजा दिलाने को निर्देशित किया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, डीएम ने एसडीएम सकलडीहा को निर्देशित कर शनिवार को मृतक के परिजन को चार – चार लाख रूपया आपदा राहत कोष से और 3 हजार 200 गृह अनुदान दिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास का 1 लाख तीस हजार और 17 हजार 200 रूपया मनरेगा मजदूरी के तहत आनलाइन परिजनों को आरटीजीएस किया गया।

इस बाबत एसडीएम विजय नारायण सिंह ने बताया कि मृतक आश्रित के खाते में मुआवजा सहित आवास का पैसा भेज दिया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमाशंकर खरवार, मंडल अध्यक्ष रामअधार गुप्त, अवधेश सिंह, संजय त्रिपाठी, मोनू पांडेय, भोला राजभर, अमित तिवारी, अरूण मिश्रा, नंदलाल कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News