चहनियां : जनपद में इस बार लगने वाले रोजगार मेले का आयोजन बाबा कीनाराम के मठ में किया जाएगा. इसके साथ ही इस बार का रोजगार मेला टेक्नीकल छात्रों के प्लेसमेंट पर केन्द्रित रहेगा. इसकी जानकारी देते हुए, बाबा कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह ने बताया कि आईटीआई , पोलिटेक्निक व बी टेक पास, जनपद के बेरोजगारों के लिए इस बार बाबा कीनाराम के मठ में रोजगार मेला लगेगा. इस रोजगार मेले में देश की नामी – गिरामी कम्पनियां हिस्सा लेंगी. मेले के आयोजन को लेकर संयोजक अजीत सिंह ने गुरुवार को चंदौली सांसद सह भारत सरकार के कौशल विकास मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय से मुलाकात की.
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए यह करें
रोजगार मेले के बारे में और अधिक विस्तृत जानकारी देते हुए बाबा कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी को सर्वप्रथम सेवा योजन कार्यालय चंदौली में पंजीयन कराना होगा तत्पश्चात बायोडाटा व मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न कर अक्टूबर माह के अंत तक बाबा कीनाराम मठ रामगढ में जमा करना होगा. इस बार के रोजगार मेले में जनपद के समस्त टेक्नीकल छात्रों (आईटीआई, पोलिटेक्निक व बी.टेक पास बेरोजगार युवको) को शत प्रतिशत रोजगार, छात्र की योग्यता अनुसार दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा.
10+2. ,, iti RAC trade se , fainal