चकिया : जनपद में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते, जनपद के सभी बाँध व बियर पानी से लबालब हो गये हैं. इन क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में 35 से 45 मिली मीटर बरसात रिकॉर्ड की गयी है. लगातार बारिश के चलते लतीफशाह बियर, मुजफ्फरनगर बियर ओवरफ्लो कर रहे हैं. इसके अलावा चन्द्र प्रभा बाँध व मुसाखांड बाँध भी पानी से लबालब हो गये हैं. इसको देखते हुए सिंचाई विभाग ने किसी भी समय कर्मनाशा नदी में पानी छोड़े जाने का अलर्ट जारी किया है.
कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गाँवों को जारी हुआ अलर्ट
सिंचाई विभाग की तरफ से जारी किये गये अलर्ट में बताया गया है कि आज शनिवार सायं 6 बजे तक मुसाखांड बाँध का जलस्तर 355.20 फीट हो गया है. बाँध का जलस्तर 357 फीट अधिकतम मेन्टेन किया जाना है और वर्षा का क्रम लगातार जारी है. बाँध का जल स्तर अधिकतम 357 फीट मेन्टेन करते हुए किसी भी समय बाँध से पानी कर्मनाशा नदी में छोड़ा जा सकता है. जारी किये गये अलर्ट में तटवर्ती इलाके के ग्रामीणों को सावधान रहने को कहा गया है साथ ही मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा गया है.