PDDU नगर : जनपद में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों को अभी पूरी तरह से मुक्ति मिली नहीं थी कि भारी बारिश एक परिवार पर पूरी तरह आफत बन कर आ गयी. नियमताबाद ब्लाक के अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गाँव में आज शुक्रवार तडके सुबह एक ह्रदय विदारक घटना घटी. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से, एक कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गयी, जिसकी वजह से उस घर में सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी.
बरहुली गाँव में माँ व उसके 2 पुत्रों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरहुली गाँव में मुनेसरा देवी (70 वर्ष) का कच्चा मकान है. वह उस कच्चे मकान में अपने दो बेटे मुरारी पाल (51) व राधे पाल (48) के साथ सो रही थी कि आज तड़के सुबह 4 बजे अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमे माँ व दो बेटे दब गये. दीवार गिरने की आवाज सुनकर आस – पास के ग्रामीण व अन्य परिजन चीखते हुए घटना स्थल की तरफ दौड़े. आनन् – फानन में मलबा हटाकर माँ व दोनों बेटों को चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यहाँ पर आप सभी को बताते चलें की मुनेसरा देवी के पति की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है और उनके 3 पुत्रों में 2 की मौत आज हो गयी.
मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजे की घोषणा
इस घटना के उपरांत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आवास में मनमानी का आरोप लगाया तथा कहा कि ग्रामप्रधान ध्यान देते तो यह घटना नही होती, जिस पर एसडीएम ने जांच का आदेश दिया। सुचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कारवाई में जुट गयी, वही मृतक परिवार के परिजनो को शासन द्वारा चार – चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की गयी। मौसम विभाग द्वारा लगातार दो दिन तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। प्रदेश के सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को तैयारी रखने की बात शासन द्वारा कही गयी है ।
[…] […]