Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli NewsChahaniya Newsबाबा कीनाराम के जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया...

बाबा कीनाराम के जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

चहनियाँ : रामगढ़ में स्थित बाबा कीनाराम का 420 वां जन्मोत्सव का शुभारम्भ गुरुवार को भव्य तरीके से हुआ. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने खुद बाबा कीनाराम का दर्शन – पूजन कर भव्य जन्मोत्सव में सम्मिलित हुए. तीन दिवसीय होने वाले इस जन्मोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी सहित कई दिग्गज राजनितिक हस्तियों ने शिरकत की.

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन मंत्री को दिए निर्देश

बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन के उपरांत, सभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुखिया ने कहा कि बाबा कीनाराम एक महान संत थे. उन्होंने हेमशा लोगों को सच्चे मार्ग पर चलने की सीख दी. यही कारण हैं की बाबा के अनुयायी देश ही में नहीं बल्कि विश्व भर में फैले हुए हैं. ऐसे महान संत की जन्मस्थली को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. बाबा की सभी चीजों को सरंक्षित किया जाएगा, चाहे वो बाबा की जन्मस्थली हो, तपोस्थली हो या स्नान स्थल बाण गंगा हो. सीएम योगी ने मंच से ही प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी को तपोस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने का निर्देश दिया.

शहीद चन्दन राय के परिजनों को किया सम्मानित

सभा को संबोधित करने से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद चन्दन राय के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व बाबा कीनाराम मठ के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम ने सीएम योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News