https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Sunday, April 20, 2025
HomeChandauli NewsChahaniya Newsछोटे भाई का शव गोंद में रखते ही थम गयी बड़े भाई...

छोटे भाई का शव गोंद में रखते ही थम गयी बड़े भाई की साँसें

चहनियाँ : आज की इस दुनिया में जहाँ आये दिन रिश्तों की मर्यादा व अहमियत का कत्ल होता नजर आता है. इन्ही सब के बीच, चहनियाँ क्षेत्र के रमदत्तपुर गाँव में दो भाइयों के बीच का अगाध प्रेम समाज के लिए एक मिशाल बन गया. भाइयों में इतना प्यार कि एक भाई की मौत के सदमे को दूसरा भाई बर्दाश्त न कर सका तथा भाई के शव को गोंद में लेते ही वहीँ दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से रमदत्तपुर गाँव में हर कोई हतप्रभ है.

……और थम गयी साँसें

रमदत्तपुर गाँव निवासी भोला मौर्य के दो बेटे अनिरुद्ध मौर्य (52) और रामविलास मौर्य (47) थे. बड़ा बेटा अनिरुद्ध अहमदाबाद में परिवार सहित रहकर बेकरी का धंधा करता था वहीँ छोटा बेटा रामविलास घर पर ही रहकर कृषि के सहारे जीविकोपार्जन करता था. बुधवार को छोटे भाई रामविलास की हृदयघात से मौत हो गयी. जिसकी सुचना मिलने पर बड़ा भाई अहमदाबाद से अकेले ही चल पड़ा. गुरुवार शाम घर पहुँचने पर बड़ा भाई, छोटे भाई के शव को गोंद में लेकर खूब फूट -फूट कर रोया और वैसे ही बैठे – बैठे वहीँ जमीन पर लुढ़क गया. जिस पर परिजन आनन् – फानन में उसे अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने बड़े भाई अनिरुद्ध को भी मृत घोषित कर दिया.

परिवार में एक साथ दो मौतों के बाद, परिजनों की चीत्कार सुनकर हर किसी की आँख नम हो जा रही है. परिजनों ने शुक्रवार को छोटे भाई का अंतिम संस्कार कर दिया वहीँ बड़े भाई के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए, अहमदाबाद से उसके परिवार के आने का इंतजार कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News