चंदौली : चंदौली जनपद का नाम वाराणसी देहात करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है. युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को वाराणसी आये सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर चंदौली जनपद का नाम वाराणसी देहात करने की मांग की. सनद रहे कि युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इससे पूर्व भी राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी को पत्रक सौंप कर चंदौली जनपद का नाम वाराणसी देहात करने की मांग उठाई थी.
यह भी पढ़ें : जनपद का नाम वाराणसी देहात करने के लिए मंत्री को सौंपा पत्रक
चंदौली जिले को नहीं मिल सकी है कोई पहचान : युवा संघर्ष मोर्चा
चंदौली जनपद का नाम वाराणसी देहात करने की मांग सीएम से करने के बाद, युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि चंदौली जनपद विगत 22 वर्षों से बना हुआ है , लेकिन अभी तक जनपद को कोई पहचान नही मिल पायी है. विश्व विख्यात वाराणसी के नाम पर जनपद का नाम वाराणसी देहात कर देने से जिले को देशव्यापी पहचान मिलेगी. इस दौरान आशुतोष सिंह, अश्विनी सिंह, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ आलोक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : चंदौली जिले का नाम बदलकर वाराणसी देहात करने की मांग उठाई नौगढ़ विकास संघर्ष समिति ने
Varanasi dehat is best name .