चकिया : एडिशनल सीएमओ डॉ डी के सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने चकिया क्षेत्र के विभिन्न प्राइवेट क्लिनिक की जांच की. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम, चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर में संचालित प्रीति इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लिनिक पर जांच करने पहुंची, जहाँ पर स्वास्थ्य विभाग टीम को क्लिनिक के पंजीकरण समेत अन्य कागजात अधूरे मिले, जिस पर टीम ने क्लिनिक को तत्काल सीज कर दिया.
झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा संचालित हो रहा था
प्रीति इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लिनिक
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रीति इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लिनिक पर जांच के दौरान पाया कि वहां पर इलाज कर रहे दो चिकित्सकों के पास कोई डिग्री नही थी. टीम ने जब चिकित्सकों से उनकी डिग्री दिखाने को कहा तो वे अपनी डिग्री नही दिखा सके. इस पर क्लिनिक को तुरंत सीज करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संचालक को भी कड़ी हिदायत दी. संचालक को अनुभवी चिकित्सकों की नियुक्ति किये बगैर क्लिनिक न खोलने की हिदायत दी.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आर्य इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लिनिक पहुंची जहाँ टीम को चिकित्सीय उपकरणों का अभाव व अनुभवी चिकित्सकों की कमी दिखी, जिस पर टीम ने संचालक को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है. निर्धारित अवधि के अन्दर जवाब न देने पर उक्त क्लिनिक पर भी कड़ी कारवाई की जायेगी.