चकिया : यूपी कॉलेज में 24 फरवरी की रात हुई , छात्र नेता विवेक सिंह की हत्या में वाराणसी पुलिस ने चंदौली निवासी अतुल पाण्डेय को शिवपुर स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया. मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने यह गिरफ्तारी करने में सफल रही. विवेक सिंह के हत्या के पीछे कॉलेज में वर्चस्व की लड़ाई और चुनावी जंग बताई जा रही है. हत्या के बाद से ही पुलिस कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अनुपम नागवंशी सहित पांच पर मुकदमा दर्ज कर, सरगर्मी से हत्याकांड के आरोपितों की तलाश कर रही थी.
शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत गाँव निवासी हैं अतुल पाण्डेय
छात्र नेता विवेक सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया आरोपित अतुल पाण्डेय , शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत गाँव का मूल निवासी है. एम्ए प्रथम वर्ष का छात्र अतुल, यूपी कॉलेज के पीजी हॉस्टल के रूम नंबर 5 में रहता था. सीओ कैंट ने बताया कि विवेक सिंह हत्याकांड में 3 मार्च को पुलिस ने अभिषेक मिश्रा व हिमांशु तिवारी को गिरफ्तार किया था. इसी क्रम में सोमवार को मुखबिर से सुचना मिली कि विवेक हत्याकांड का एक आरोपित शिवपुर बाईपास स्थित एक ढाबे पर मौजूद है. सुचना के आधार पर, पुलिस ने शिवपुर बाईपास स्थित एक ढाबे की घेराबंदी कर अतुल पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया.