पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रैंकिंग बुधवार को जारी की गयी. जिसमे पुरे देश में इंदौर को एक बार फिर से, देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिला वहीँ प्रदेश में गाज़ियाबाद शहर को, उत्तर प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल हुआ. स्वच्छता रैंकिंग 2018 में, प्रदेश में पहले स्थान पर काबिज रहे बनारस को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. स्वच्छता के मामले में बनारस को पुरे देश में 70वां स्थान मिला है.
पूर्वांचल में चंदौली सबसे फिसड्डी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रैंकिंग में चंदौली जनपद की एकमात्र नगर पालिका पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर , पुरे पूर्वांचल में सबसे नीचे है. ताज़ा स्वच्छता रैंकिंग में नगर पालिका को 390वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नगर पालिका 325वें स्थान पर रहा था. इस रैंकिंग में नगर पालिका 65 पायदान नीचे लुढ़क गया है. बनारस मंडल के अन्य जिलों में जौनपुर को 373 वां स्थान व गाजीपुर को 361 वां स्थान मिला है.