पंडित दीन दयाल नगर : चंदौली पुलिस क्राइम ब्रांच व मुगलसराय पुलिस के संयुक्त अभियान में आज चंदौली पुलिस के हत्थे एक बड़ा शराब तस्कर गिरोह लगा. गिरफ्तार किये गए 6 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के पास से चंदौली पुलिस को 17 लाख रूपये मूल्य की शराब बरामद हुई है, जिसमे 3000 शीशी इम्पीरियल ब्लू (कुल 900 लीटर), 2040 शीशी रॉयल स्टैग (कुल 440 लीटर) अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस ने तस्करों के तीन वाहनों (i 20, टोयोटा इटियास और एक मिनी ट्रक) को भी अपने कब्जे में ले लिया है, जिसमे शराब चंदौली के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी.
कुछ इस तरह हुई शराब तस्करों की गिरफ्तारी
चंदौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की शराब की एक बड़ी खेप आज चंदौली के रास्ते बिहार जाने वाली है. मुखबिर की सुचना पर चंदौली पुलिस क्राइम ब्रांच व मुगलसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से NH2 पुलिस बूथ के सामने औद्योगिक नगर के पास घेराबंदी की.कुछ देर बाद पुलिस को वाराणसी की तरफ से 3 गाड़ियाँ (i 20, टोयोटा इटियास और एक मिनी ट्रक ) आती दिखाई दी. मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने तीनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेते हुए सभी 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
इन शराब तस्करों की हुई गिरफ्तारी
चंदौली पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गिरफ्तार किये शराब तस्करों में मुख्य शराब तस्कर नीरज सिंह इससे पहले भी स्कार्पियो , क्वालिस जैसे लक्जरी वाहनों से तस्करी करते पकड़ा गया था और गिरफ्तारी भी हुई थी और फिर जमानत पर छूटकर पुनः शराब तस्करी में लग गया. चंदौली पुलिस ने जिन 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके विवरण निम्नलिखित है …
- नीरज सिंह S/O राजबहादुर सिंह, सदलपुरा चंदौली
- धीरज सिंह S/O गोपाल सिंह, धनेछा कैमूर
- आमिर S/O आरिफ , शाहगंज आगरा
- प्रिंसराज पुत्र शिवप्रसाद यादव , दानापुर पटना
- समीर उर्फ़ लाला पुत्र बशीर खान , हाथरस
- सुमित पुत्र नत्थी सिंह , शाहगंज आगरा