चंदौली : सपा बसपा गठबंधन ने आज अंततः यह साफ़ कर दिया कि किस पार्टी के पाले में कौन सी सीट जायेगी. सपा बसपा ने संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सभी लोकसभा सीटों की सूची जारी की. सपा – बसपा गठबंधन प्रदेश के कुल 75 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जिसमे सपा जहाँ 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीँ बसपा प्रदेश की 38 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. 3 सीटों पर फ़िलहाल कोई फैसला नहीं हो सका है.
चंदौली लोकसभा सीट आई सपा के कब्जे में
सपा बसपा गठबंधन द्वारा जारी लोकसभा सीटों के बंटवारे की सूची में चंदौली लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के पाले में आई है. इसी के साथ जिले की राजनितिक सरगर्मी काफी बढ़ गयी है. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा की चंदौली लोकसभा सीट से सपा अपना उम्मीदवार किसे बनाती है. राजनितिक जानकारों का मानना है कि सपा – बसपा का यह गठबंधन बीजेपी को लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देगा.