सकलडीहा : सकलडीहा थाना क्षेत्र के तेन्दुई गाँव निवासिनी महिला सिपाही सुशीला कुमारी की शुक्रवार को बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला सिपाही सुशीला कुमारी अक्टूबर 2017 से गंभीर बीमारी से पीड़ित थी तथा इस दौरान उनका इलाज एम्स व बीएचयू जैसे संस्थानों में चला, परन्तु डेढ़ साल की लम्बी बीमारी के उपरांत शुक्रवार को अंततः सुशीला देवी का देहांत हो गया. परिजनों के अनुसार, उनके शरीर के अधिकांश अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

सुशीला देवी 1999 से कार्यरत थी बिहार पुलिस में
तेन्दुई ग्राम निवासिनी सुशीला देवी ने 1999 में बिहार पुलिस में बतौर महिला सिपाही ज्वाइन की थी. लगभग 18 सालों की सर्विस के बाद अक्टूबर 2017 में वह गंभीर बीमारी की चपेट में आ गयी थी. सुशीला देवी के आकस्मिक निधन से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुशीला देवी के पति दीपक कुमार सिंह सीआरपीएफ में कार्यरत हैं तथा सुशीला सिंह अपने पीछे 2 बच्चे (श्रेया 8 वर्ष व दिव्यांशु 4 वर्ष) छोड़ गयी हैं.
संवाददाता : रामेश्वर मौर्य