धीना : धीना क्षेत्र के क्षेत्रवासियों की, धीना स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की लम्बे समय से चली आ रही मांग आज अंततः पूरी हो गयी. आज 20 फरवरी से धीना रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस 2 मिनट के लिए रुकेगी. सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने आज शाम धीना रेलवे स्टेशन पर, फरक्का एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारम्भ किया. विदित हो कि चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय ने क्षेत्रवासियों से धीना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव कराने का आश्वासन दिया था, जिसे उन्होंने आज पूरा किया.
धीना में हफ्ते में 4 दिन रुकेगी फरक्का एक्सप्रेस
आज 20 फरवरी से फरक्का एक्सप्रेस धीना रेलवे स्टेशन पर , सप्ताह में 4 दिन रुकेगी. ट्रेन सोमवार , बुधवार, गुरुवार व शनिवार को धीना रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी. एक्सप्रेस ट्रेन के धीना रेलवे स्टेशन पर रुकने से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है. धीना रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली जाने के लिए फरक्का एकमात्र ट्रेन उपलब्ध है. इससे पहले क्षेत्रवासियों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर, दीन दयाल नगर या वाराणसी जाना पड़ता था.