शहाबगंज : शहाबगंज थाना क्षेत्र के हढ़ौरा गाँव के समीप, भरी नहर की झाड़ियों में फंसे बछड़े के लिए डायल 100 सिपाही शमशेर खान फ़रिश्ता बनकर आये और रात भर कड़कड़ाते ठण्ड में नहर के पानी के बीच झाड़ियों में फंसे रहे बछड़े की जान बचाई. बछड़े को बचाने के लिए सिपाही शमशेर खान स्वंय नहर में उतर गये और साथी सिपाही व ग्रामीणों की मदद से बछड़े को बाहर निकाला तथा ठण्ड से कंपकपा रहे बछड़े के लिए आग भी जलाई. डायल 100 सिपाही शमशेर खान के इस पुनीत कार्य की काफी सराहना हो रही है तथा क्षेत्रवासियों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
नहर की झाड़ियों के बीच फंस गया था बछड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डायल 100 सिपाही शमशेर खान , अपने साथी सिपाही बृजेश यादव के साथ सोमवार सुबह गश्त पर निकले हुए थे, तभी रास्ते में हढ़ौरा गाँव के समीप, एक बछड़ा भरी नहर की झाड़ियों में फंसा दिखाई दिया. गश्त के दौरान जब सिपाही शमशेर खान की नजर बछड़े पर पड़ी तो वह गाड़ी से उतरकर बछड़े को बचाने के लिए स्वयं नहर में उतर गये. यह देख कर आस पास के ग्रामीण भी वहां पर जमा हो गये. उसके बाद सिपाही खान ने अपने साथी सिपाही बृजेश यादव व ग्रामीणों की मदद से बछड़े को नहर से बाहर निकाला.