सदर : “ममता अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अराजकता पर उतारू हो गयी हैं. उनकी स्थिति ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली हो गयी है. देश के कानून में अगर उनकी थोड़ी भी आस्था है, तो भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना छोड़ कर जांच में सहयोग दें” उक्त बातें पंडित दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहीं. साधना सिंह अपने ट्वीट के माध्यम से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर बेहद तीखे शब्द बाण छोड़े.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री देश में गृह युद्ध जैसा माहौल बना रही हैं
विधायिका ने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी से गुजरात दंगों के बारे में सीबीआई पूछ – ताछ करती है तब लोकतंत्र पर कोई खतरा नही होता है, लेकिन जब ममता बनर्जी से सीबीआई पूछ – ताछ करने जाती है तो वह लोकतंत्र पर खतरा हो जाता है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री देश में गृह युद्ध जैसा माहौल बना रही हैं. समय आ गया है जब वहां जाने के लिए वीजा लगेगा. कुछ दिन बाद मायावती , लालू यादव , चंद्रबाबू नायडू भी अलग देश बना लेंगे. पश्चिम बंगाल को राजनीतिक अराजकता से बचाने के लिए वहां पर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
और किसी के लिए वीजा लगे या ना लगे योगी आदित्यनाथ अमित शाह साधना सिंह गिरिराज सिंह विनय कटियार मोदी मोहन भागवत प्रवीण तोगड़िया जैसे समाज में जहर उगलने वाले लोगों को तो बंगाल में ही नहीं पूरे देश में जाने के लिए वीजा लगना चाहिए