चकिया : 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान , गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा, चकिया क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़ने का वादा अब पूरा होने की आस बढ़ गयी है. रेल मंत्री पियूष गोयल ने, सदन में पेश किये गये रेल बजट में चकिया रेलवे लाइन के लिए मंजूरी दे दी. चुनार वाया चकिया रेलवे लाइन की कुल लम्बाई 124 किलोमीटर होगी और यह रेलवे लाइन चुनार से शुरू होकर चकिया होते हुए सासाराम तक जायेगी, जहाँ पर यह कोलकाता रेल लाइन से जुड़ जायेगी. यह खबर मिलने के बाद शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बांटकर अपनी ख़ुशी जाहिर की.
सर्वे के लिए 35 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत
चुनार वाया चकिया से सासाराम तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए , इलाहाबाद मंडल के जीएम को आदेश दिया जा चूका है तथा इस रेलवे लाइन के सर्वे के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 35 लाख रूपये स्वीकृत भी कर दिया गया है. चकिया क्षेत्र को रेल लाइन मिलने पर , चकिया विधानसभा के विधायक शारदा प्रसाद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह की पहल पर चकिया क्षेत्र को रेल लाइन को तोहफा मिल रहा है. गृह मंत्री ने क्षेत्र की जनता से, चकिया में रेल लाइन बिछाने का अपना वादा पूरा किया.