चहनियाँ : “मैं चाहे सांसद, विधायक रहूँ या न रहूँ , लेकिन यदि केंद्र में गठबंधन की सरकार बनती है तो मैं क्षेत्र में एक स्थायी सेना भर्ती केंद्र सहित युवाओं के रोजगार के लिए अन्य संसाधन उपलब्ध कराने का काम करूँगा. यह मेरा क्षेत्र की जनता से वादा है”, उक्त बातें सैयदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने समाजवादी विकास विजन एवम सामाजिक न्याय यात्रा के दौरान क्षेत्रीय जनता से संवाद के दौरान कहीं.
मौजूदा सरकार जनता को लाइन में खड़ा करने के शिवाय कुछ नहीं कर रही : डब्लू
सैयदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज भाजपा की सरकार में जनता को मूलभूत सुविधाओं के साथ रोजगार देने के बजाय जनता को सिर्फ शौचालय दिया जा रहा है. यदि जनता को रोजगार दिया जाता तो शौचालय जैसी छोटी आवश्यकता वो खुद पूरी कर लेती. पूर्व विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार आज सिर्फ जनता को लाइन में खड़ा करवा रही है, कहीं बैंक की लाइन तो कहीं खाद बीज की लाइन तो कहीं धान क्रय केंद्र की लाइन.
पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ऋणमाफ़ी के नाम पर भी किसानों को ठगा गया. किसी का 25 रुपया माफ़ हुआ तो किसी का 500 रुपया ही माफ़ हुआ. समाजवादी विकास विजन यात्रा के दौरान पूर्व विधायक ने नेकनामपुर , पांडेयपुर, सतपोखरी आदि गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान अंजनी सिंह, रामजन्म यादव, तेज नारायण गोंड़, खुर्शीद, मुरली पाल, सरोज विश्वकर्मा , राजकुमार बिन्द सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे.
[…] […]