सदर : जिले में अवैध ढंग से संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज सदर विकास खंड के दो स्कूलों (सरस्वती ज्ञान मंदिर व ग्लोरियस पब्लिक स्कूल) पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारीयों ने ताला जड़ दिया. स्कूल गेट पर ताला जड़ने के साथ ही, इन स्कूलों के सारे अभिलेख जब्त करते हुए , इनके खिलाफ 10 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह की इस कारवाई से स्कूल संचालकों में हडकंप मच गया है.
इन दो स्कूलों पर हुई कारवाई
सदर विकास खंड के जिन दो स्कूलों पर ताला जड़ा गया उनमे लीलापुर में संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर व भगवानपुर में गैर मान्यता प्राप्त ग्लोरियस पब्लिक स्कूल शामिल है. जांच पर निकले बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों के गेट पर ताला लगाने के साथ ही कहा कि यदि ये स्कूल दोबारा खोले गये तो इनके संचालकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही, इनके खिलाफ विभागीय कारवाई भी की जायेगी.
पत्रकार वार्ता में बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कुल 150 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया था जिनमे से 67 स्कूल संचालकों ने विद्यालय बंद कर दिया , जबकि शेष ने मान्यता के लिए आवेदन किया है.