सदर : ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्ति) के मामले में जारी एक ताजा रैंकिंग के अनुसार, चंदौली जिले को ओडीएफ के मामले में प्रदेश में 35वीं रैंक हासिल हुई है. यहाँ पर आप सभी को बताते चलें कि अभी 2 माह पूर्व जारी ओडीएफ रैंकिंग में चंदौली जनपद की रैंकिंग 70वें स्थान पर थी. जनपद की रैंकिंग में यह उछाल पिछले कुछ समय में , शौचालय निर्माण में आई तेजी के कारण हुआ है. इस रैंकिंग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली जनपद में शौचालय निर्माण की फोटो अपलोडिंग का कार्य 89.10 फीसदी पूरा किया जा चूका है.
यह भी पढ़ें : धानापुर ब्लाक को ओडीएफ घोषित करने के विरोध में प्रदर्शन
मंडल में वाराणसी के बाद चंदौली का नंबर
इस ओडीएफ रैंकिंग के अनुसार, चंदौली जनपद को ओडीएफ के मामले में मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. वाराणसी जनपद , प्रदेश में 29 रैंक के साथ, मंडल में पहले स्थान पर काबिज है. वाराणसी जनपद में शौचालय निर्माण की फोटो अपलोडिंग का कार्य 89.83 फीसदी पूरा किया जा चूका है. मंडल के अन्य जिलों में गाजीपुर जनपद को 73 वां स्थान तथा जौनपुर जनपद को 74 वां स्थान प्राप्त हुआ है. रैंकिंग में जिले को 35 वीं रैंक मिलना एक सुखद पहलु है फिर भी, अभी भी जनपद चंदौली के कई ऐसे गाँव हैं जिनमे शौचालय निर्माण का कार्य 50 फीसदी भी नहीं पूरा हो सका है.
इस रैंकिंग में राजधानी लखनऊ को 34 वां स्थान मिला है जबकि प्रयागराज जनपद को 66 वां स्थान प्राप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें : जनपद का यह नगर पंचायत घोषित हुआ ओडीएफ