चहनियां : कस्बा स्थित जॉब्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हर वर्ष होने वाली वार्षिक प्रतियोगिता “स्पंदन” का आयोजन इस वर्ष भी किया गया, जिसके अंतर्गत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेंहदी प्रतियोगिता में संस्था की छात्रा अमृता सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , काजल सिंह द्वितीय तथा पुनीता यादव तृतीय स्थान पर रही. इस अवसर पर संस्था के निदेशक विजय मौर्या ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा कहा कि जिस प्रकार मेंहदी सूखने के बाद रंग लाती उसी प्रकार मेहनत भी अवश्य भी रंग लाती है.
टॉप 3 छात्राओं को मिला निःशुल्क “ओ लेवल” कोर्स
प्रतियोगिता में प्रथम तीन आने वाले छात्राओं को जॉब्स इंस्टिट्यूट की तरफ ‘ओ लेवल ‘ का कोर्स निःशुल्क प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विवा ब्यूटी एंड स्पा वाराणसी की टीम ने ऑनलाइन किया. प्रतियोगिता में कुल ४० छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में सस्था के अध्यापकगण पवन कुमार मौर्य, सुप्रिया पांडे, अनामिका मिश्रा, शैलेन्द्र चौहान, रागिनी सिंह, सुमन पांडे, प्रियंका मौर्या, प्रियंका यादव, पुनिता यादव, विनीता यादव, स्नेहा, आँचल, काजल, स्वाति यादव, कोमल,रोशनी, आयुषी यादव, पायल, आयुषी पांडे, आंचल गुप्ता, सिवानी उपाध्याय, सिवानी शर्मा आदि की भूमिका सराहनीय रही.