धानापुर : धानापुर विकास मंच के महामंत्री विरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक सघन जनसंपर्क अभियान के तहत पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा रमरजाय, औडौला, नेगुरा, ओदरा, सिहावल, बिन्दपुरवा, शिवाला होते हुए ब्लाक चौराहे पर नुक्कड़ सभा के रूप में समाप्त हुई। इस अवसर पर धानापुर विकास मंच के महामंत्री विरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक महत्व का धानापुर क्षेत्र विकास परक नक्शे पर पिछड़ा ही नहीं बल्कि गायब होने की कगार पर पहुंच गया है। हमें अतिआवश्यक जनहित के मुद्दों को लेकर तथा कृषि, रोजगार, यातायात, शैक्षणिक सुविधा हेतु दूसरे का मुंह देखना पड़ता है। हमारे क्षेत्र की मूल – भूत आवश्यकता के लिए बाजार, कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के कारण तहसील की स्थापना धानापुर में किया जाना चाहिए।
धानापुर में तहसील मुख्यालय के साथ साथ मुंसिफ न्यायालय नितांत आवश्यक
धानापुर तीन तरफ से मां गंगा की गोंद में बसा है। बरसात और बाढ़ के कारण सकलडीहा तहसील के उत्तर पश्चिम क्षेत्र सरवन, जूड़ा, नाथपंथ, टांडा महमदपुर, सरौली, शेरपुर सरैया, निधौरा , सैफपुर, गद्दोचक, दिया, प्रसहटा, हिंगुतरगढ़़ बुढ़ेपुर, नौघरा, नरौली,अमादपुर, मेढ़वा, नगवा, सोनौली, कवलपूरा, पपरौल, प्रहलाद पुर, गुरैनी, दमनपुरा, जिगना आदि गांवों के लिए दुरूह परिस्थितियों में जीवन संकट पूर्ण हो जाता है। तहसील मुख्यालय से लगभग चालीस किलोमीटर दूर स्थित होने के कारण हमारे लिए प्रशासनिक समस्या का समाधान करने में कठिनाई होती है। इसे लेकर धानापुर विकास मंच लम्बे समय से आन्दोलन रत है। विकास की मुख्यधारा में शामिल और बने रहने हेतु सृजनात्मक शक्ति का भाव उत्पन्न करने के लिए हमें अपने आप को सक्रिय भूमिका निभाने का सतत् प्रयत्नशील रहना होगा। धानापुर में तहसील मुख्यालय के साथ साथ मुंसिफ न्यायालय बहुत ही आवश्यक है।
नगवां चोचकपुर घाट पर स्थाइपुल आवश्यक है। आज हमारे आन्दोलन को समर्थन के द्वारा पीपा पुल अस्थाई व्यवस्था के लिए चालू हो गया है। साथ ही टांडा घाट पर पीपा पुल बनाने की नितांत आवश्यकता है। टांडा वाया सैफपुर (सहेपुर) बुढ़ेपुर से रायपुर की सड़क पर उचित व्यवस्था चौड़ाई और ऊंचा कर बाढ़ से प्रभावित विभिषिका से बचाव होगा। हमारा क्षेत्र मार्कण्डेय महादेव, बाबा किनाराम, सर्वाभीष्ट अखंडानंद सरस्वती जी जन्म स्थली वह तपस्थली के साथ साथ धानापुर की ऐतिहासिक क्रांति के लिए सदैव विख्यात है। शैक्षिक रुप से हमारे क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय में इसी साल स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किया है परन्तु एग्रीकल्चर बिफर में शिक्षा प्रारंभ किया जाना चाहिए।
10 नवम्बर को धानापुर बौरहवा बाबा चौराहे पर होगी नुक्कड़ सभा
धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविन्द उपाध्याय ने शासन,प्रसाशन, राजस्व परिषद, सांसद , विधायक के माध्यम से सर्वत्र मांग और दस्तक दी है। इसी के व्यापक परिप्रेक्ष्य में दिनांक 10.11.18 को दिन में 12 बजे धानापुर बौरहवा बाबा चौराहे पर नुक्कड़ सभा होगी। जिस पर अब तक की स्थति जनता जनार्दन को समस्त तथ्यों से अवगत कराया जायेगा। दीपक मोदनवाल ने कहा कि धानापुर में तहसील की स्थापना और न्यायालय के फैसले से हमारी व्यवस्था सुधर जायेगी। अमरजीत प्रजापति ने कहा कि चोचकपुर घाट पर पुल के साथ साथ टांडा घाट पर पीपा पुल के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी।
धानापुर विकास मंच की नुक्कड़ सभा में बादल सिंह, दीपक मोदनवाल, अमरजीत प्रजापति, अग्गू, बलवंत मौर्य, लक्ष्मन यादव, राजेश कुमार, अवधेश राय, दयाशंकर तिवारी, भभूती, संजय मौर्य, पप्पूदूबे, सलीम, सरवन कुमार, रामलाल, रमेश चन्द्र सेठ, डब्लू, हर्ष मिश्रा आदि लोग थे। सभा की अध्यक्षता लक्ष्मन यादव व संचालन बलवंत मौर्य ने किया।