https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Saturday, November 23, 2024
HomeChandauli Newsराफेल पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से पूछे ये तीन...

राफेल पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से पूछे ये तीन सवाल

सदर : आप चंदौली के कार्यकर्ताओं ने, राफेल डील में केंद्र सरकार पर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाते हुए, चंदौली कचहरी के सामने विरोध प्रदर्शन कर जूलूस निकाला. जुलूस चंदौली कचहरी से होते हुए डीएम कार्यालय पहुँचा जहाँ जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर राफेल खरीद मामले में बड़ी धांधली व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.

इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है राफेल : आप

जुलूस व विरोध प्रदर्शन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आप चंदौली के जिला मिडिया प्रभारी संतोष कुमार पाठक ने कहा कि,  “रक्षा क्षेत्र में राफेल घोटाला इतिहास का सबसे बड़ा घोटाले के रूप में जनता के सामने आया है। केंद्र सरकार ने 126 राफेल की डील को अचानक रद्द कर मात्र 36 राफेल की डील नए सिरे से की, जबकि वायु सेना ने 126 राफेल की ही मांग की थी । 126 राफेल में से 108 राफेल भारत की लड़ाकू विमान बनाने का अनुभव रखने वाली कंपनी, हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स थीलिमिटेड (HAL) में बनने थे जिससे भारत के लोगों को रोजगार मिलता और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होती। इसके साथ ही साथ हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) ने सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमान बनाये हैं, इस कंपनी के पास 70 साल से विमान बनाने का अनभुव है इसके बाबजूद केंद्र सरकार ने पुरानी प्रक्रिया को निरस्त कर 36 राफेल का टेंडर, विमान बनाने में अनुभवहीन उधोगपति अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया।”

आप चंदौली

राफेल पर केंद्र सरकार से पूछे ये तीन सवाल

जिला मीडिया प्रभारी संतोष पाठक ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पूर्व की डील में एक राफेल की कीमत 540 करोड़ थी, केंद्र सरकार ने उसी राफेल को नई सिरे से 1670 करोड़ में खरीदने की डील कर ली । राफेल के मामले में फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान आ जाने से राफेल में हुए बहुत बड़े घोटाले को बल मिलता है । आम आदमी पार्टी, केंद्र सरकार से जानना चाहती है कि :-

1. 540 करोड़ का एक राफेल 1670 करोड़ का क्यों खरीदा ?

2. राफेल का टेंडर, लड़ाकू विमान बनाने का अनुभव रखने वाली कंपनी हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) के बजाय अनिल अंबानी की अनुभवहीन कंपनी को क्यों दिया गया ?

3. वायु सेना की 126 राफेल की मांग के बाबजूद मात्र 36 राफेल की क्यों डील की गई ?

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि उपरोक्त सवालों का केंद्र सरकार से लिखित में जबाव दिलाया जाये और राफेल में बड़े स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए जिससे देश की सुरक्षा से समझौता करने वाले देशद्रोहियों को सजा दिलाई जा सके. इस अवसर पर आप चंदौली के जिलाध्यक्ष कला प्रसाद सोनकर, प्रवीण चौबे, जमुना सिंह, डा• दयाराम,राजकुमार यादव, शिव पूजन यादव, प्रभाकर वर्धन, राज कुमार गौतम, सुलेमान, अजय पासवान आदि उपस्थित रहे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News