Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsजमीन मुआवजे को लेकर किसानों ने माँगा पूर्व सांसद से समर्थन

जमीन मुआवजे को लेकर किसानों ने माँगा पूर्व सांसद से समर्थन

सकलडीहा : किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल किसान नेता केदार यादव के नेतृत्व में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान किसानों ने पूर्व सांसद से रिंग रोड के लिए अधिग्रहित होने वाली किसानों की जमीन के लिए उचित मुआवजा दिलाने में सहयोग करने की मांग की. विदित हो कि जिले में हो रहे रिंग रोड निर्माण के तहत तारा जीवनपुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जानी है.

रिंग रोड के लिए सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर जमीन देने को राजी नहीं हैं किसान

किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सांसद को बताया की हमने कई बार जिले के शीर्ष अधिकारीयों से मिलकर व उन्हें पत्रक सौंपकर उचित मुवाअजे की मांग उठाई पर अधिकारीयों की तरफ से आज तक इस सम्बन्ध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सांसद से रिंग रोड मुवाअजे के मुद्दे पर किसानों के आन्दोलन को समर्थन देने की मांग की. किसानों की मांग पर पूर्व सांसद ने किसानों की आश्वस्त किया की वो इस मुद्दे पर अपने किसान भाइयों के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चलने को तैयार हैं. 

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव से बौरी गाँव स्थित उनके आवास पर मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में रमेश तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, तूफानी यादव, श्यामनारायण यादव, तेजू मिश्रा , उमाशंकर आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News