https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, November 22, 2024
HomeChandauli NewsChahaniya Newsडायल 100 को गलत सुचना देना महंगा पड़ा, गया जेल

डायल 100 को गलत सुचना देना महंगा पड़ा, गया जेल

चहनियाँ : डायल 100 को गलत सुचना देना एक युवक को बहुत महंगा पड़ गया. पुलिस ने उक्त युवक को गलत सुचना देने के आरोप में धारा 151 के तहत चालान कर जेल भेज दिया. विदित हो कि क्षेत्र में आये दिन डायल 100 को फर्जी ख़बरें मिलती रहती हैं , फर्जी सूचनाओं की बढती संख्या को देखते हुए मारुफपुर पुलिस चौकी इंचार्ज शिवानन्द वर्मा ने युवक को जेल भेज दिया. यह घटना पुरे दिन क्षेत्र में चर्चा का कारण बनी रही.

मारुफपुर पुलिस चौकी की घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारुफपुर पुलिस चौकी अंतर्गत तारगांव अजगरा निवासी लाखन राम ने डायल 100 को फ़ोन पर सुचना दी कि मेरे गाँव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सुचना पर डायल 100 की पीआरवी 3140 मौके पर पहुंची तो पता चला कि उक्त स्थान पर ऐसी कोई घटना ही नही घटी है. इस पर पीआरवी के इंचार्ज रामकरण यादव उक्त युवक को पकड़ कर थाने ले आये और फर्जी सुचना देने के आरोप में युवक को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया गया.

संवाददाता : राकेश यादव “रौशन”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News