PDDU नगर : दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह के प्रयास से जनपद के नियमताबाद ब्लाक में एक राजकीय इंटर कॉलेज खुलने जा रहा है. इस बाबत उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह को पत्र लिखकर, कॉलेज हेतु जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. विदित हो कि कुछ समय पूर्व विधायिका साधना सिंह ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलकर अपने विधानसभा में एक राजकीय इंटर कॉलेज खोलने की मांग की थी. जिस पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विधायिका की मांग पर, शीघ्र ही कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया था.
नियमताबाद ब्लाक में खुलेगा कॉलेज
दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह ने कहा कि, “नियमताबाद ब्लाक में आजादी के इतने वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद भी बच्चो के पढ़ने के लिये एक अदद अच्छा कॉलेज नही था. अब वहां पर एक राजकीय इंटर कॉलेज खुलने से वहां के छात्र छात्राओं को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. उप मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शीघ्र ही जमीन उपलब्ध कराकर शासन को प्रेषित कर दिया जायेगा.” उप मुख्यमंत्री द्वारा कॉलेज खोलने के लिए हरी झंडी देने पर दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह ने उप मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.