सकलडीहा : पूर्व सीएम अखिलेश यादव के फोटो लगे बैग बांटना प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ गया. प्रधानाध्यापक ने फोटो छिपाने के लिए , फोटो के ऊपर रंग लगाकर कुछ बच्चों में बैग बाँट दिया था. मामला संज्ञान में आने पर बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बीइओ सकलडीहा के के सिंह को जांच सौपी. के के सिंह की जांच में मामला सही पाए जाने पर, बीएसए के निर्देश पर बीइओ ने प्राथमिक विद्यालय बर्थरा खुर्द के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव को निलंबित कर दिया .
9 छात्रों में बांटा गया था बैग
प्राथमिक विद्यालय बर्थरा खुर्द के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव ने पिछले दिनों अपने विद्यालय में बैग वितरण का कार्य किया था. इसी दौरान प्रधानाचार्य ने 9 छात्रों में 2016-17 के बचे बैग बाँट दिए, इन 9 छात्रों को गत वर्ष दिए गये बैग फट जाने की वजह से प्रधानाध्यापक ने पूर्व में बचे बैग का वितरण इन छात्रों को कर दिया. प्रधानाध्यापक ने वितरण से पूर्व, पूर्व सीएम की फोटो पर रंग लगा कर वितरण किया था. मामला उजागर होने पर अधिकारीयों के होश उड़ गये और आनन् फानन में बीएसए ने बीईओ को जांच के निर्देश दिए थे.
विदित हो कि विभाग द्वारा पूर्व सीएम की फोटो लगी बैग वितरण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था इसके बावजूद प्रधानाचार्य द्वारा बैग वितरण करना शासकीय आदेशों का उल्लंघन मानते हुए , प्रधानाचार्य को निलम्बित कर दिया गया.