धानापुर : धानापुर थाना क्षेत्र के जगनिया गाँव में सोमवार को सुबह मिले बलवंत के शव पर हत्या की आशंका जताते हुए, ग्रामीणों ने धानापुर थाने पर पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विदित हो कि जगनिया कब्रिस्तान के पास तालाब में बलवंत का शव मिलने के बाद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाकर तहरीर लिखवा ली है जबकि बलवंत की हत्या हुई है. इस आशंका के साथ परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.
मोबाइल कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस
ग्रामीणों व परिजनों का कहना था कि जगनिया गाँव के जिस स्थान पर बलवंत का शव मिला था वहां पर बलवंत के डूबने जितना पानी ही नहीं है. वहीँ इतने कम पानी में तीन दिनों तक शव किसी को न दिख पाना भी शक पैदा करता है. इसके अलावा जिस स्थान पर बलवंत का मोबाइल पाया गया वहां वो मोबाइल 3 दिनों तक रहा मगर किसी ने नहीं देखा ये भी हैरानी की बात है. ऐसे में पुलिस द्वारा बलवंत की मौत डूबने से होने को बताना पूरी तरह गलत व निराधार है. ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस से शीघ्र ही मामले की जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग की.
वहीँ इस मामले पर सीओ सकलडीहा त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि मृतक बलवंत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर डूबने से मौत की रिपोर्ट आई है. वहीँ मृतक के शरीर पर भी किसी प्रकार की घातक चोट के निशान भी नहीं पाए गये हैं. फिर भी बलवंत के कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं अगर हत्या हुई है तो दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा.