सैयदराजा : बड़े बड़े गड्ढे व उबड़ – खाबड़ सड़क की मार झेल रहे सैयदराजा – जमनिया मार्ग के दिन अब बहुरने वाले हैं. सैयदराजा – जमनिया राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है. मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए फ़िलहाल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सर्वे व डीपीआर बनाने का कार्य किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिले सैयदराजा – जमनिया मार्ग को फ़िलहाल अत्याधिक यातायात का दबाव झेलना पड़ रहा है जिससे आये दिन इस मार्ग की सड़कों पर बड़े – बड़े गड्ढे बन जाते हैं व मार्ग पर आये दिन बड़े वाहनों के फंसने से जाम लग जाता है. मार्ग के फोरलेन हो जाने से , इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी सहूलियत मिल सकेगी.
60 मीटर चौड़ा होगा सैयदराजा – जमनिया मार्ग
सैयदराजा – जमनिया राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन बनाते समय 60 मीटर चौड़ा होगा. इसके अतिरिक्त सड़क के दोनों ओर तीन मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जायेगी, जिससे बाइक सवार, साइकिल सवार व पैदल चलने वाले राहगीरों को सहूलियत होगी. NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि फ़िलहाल इस मार्ग की मरम्मत का कार्य चल रहा है, इसके साथ ही साथ, मार्ग का सर्वे व डीपीआर भी तैयार कराया जा रहा है. मार्ग के किनारे के वृक्षों को काटने के लिए पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया चल रही है.
सैयदराजा – जमनिया मार्ग के फोरलेन बनने की खबर से स्थानीय निवासियों में हर्ष का माहौल देखने को मिला. मार्ग के फोरलेन बनने से राहगीरों को व स्थानीय लोगों को, आये दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकेगी वहीँ क्षेत्र के समुचित विकास की राह भी खुल सकेगी.