चकिया : स्थानीय विधायक शारदा प्रसाद की पहल पर चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनाने की तैयारी हो रही है. इस बाबत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय यूनानी आयुर्वेदिक अधिकारी, वाराणसी को आदेश जारी कर दिए हैं. क्षेत्रीय भाजपा विधायक शारदा प्रसाद ने बताया कि मैंने पिछले दिनों लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से चकिया में आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा था, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था और उन्होंने मुझे चकिया में आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनवाने के लिए आश्वासन भी दिया था.
30 बेड का होगा आयुर्वेदिक चिकित्सालय
क्षेत्रीय भाजपा विधायक शारदा प्रसाद ने बताया कि , चकिया में बनने वाला चिकित्सालय 30 बेड का होगा. मुख्यमंत्री योगी ने मेरी मांग को स्वीकार करते हुए 12 सितम्बर को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी वाराणसी को चकिया में चिकित्सालय बनाने के लिए आदेश दे दिए हैं. चकिया में चिकित्सालय बनने से चकिया विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हो सकेगा. विधायक शारदा प्रसाद ने चकिया में चिकित्सालय बनवाने के लिए सीएम का आभार प्रकट किया.