सदर : चंदौली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली जब चंदौली पुलिस ने कम्हरिया गाँव में हुई छेड़खानी के आरोपित , 10 हजार इनामी बीडीसी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित बीडीसी महेंद्र यादव कम्हरिया गाँव में हुई छेड़खानी की घटना में मुख्य आरोपी है. घटना के दिन से ही महेंद्र यादव फरार चल रहा था और जिले की पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी. छेड़खानी की घटना के बाद गाँव में हुए भारी बवाल व पीड़िता अनुसूचित जाति की होने के नाते पुलिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर काफी दबाव था.
बीडीसी महेंद्र यादव पर लगा SC-ST एक्ट व पाक्सो एक्ट
मामला पुलिस विभाग के उच्च अधिकारीयों के भी संज्ञान में था इसलिए सकलडीहा सीओ खुद इसकी जिम्मेदारी संभाले हुए थे और उन्ही के रिपोर्ट पर रविवार को एसपी ने अभियुक्त महेंद्र यादव के ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. चंदौली पुलिस ने इनाम घोषित होने के बाद 24 घंटे के अन्दर ही अभियुक्त महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. बीडीसी महेंद्र यादव को प्रभारी निरीक्षक कन्द्वा व उनकी टीम ने ककरैत पुल के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त महेंद्र यादव पर SC-ST एक्ट व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.