सदर : प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश रद्द किये जाने से विश्वकर्मा समाज के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली. आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के बैनर तले विश्वकर्मा समाज के लोगों ने रविवार को मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के सदस्यों ने मुख्यालय पर काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध जताया और प्रदेश सरकार से विश्वकर्मा पूजा का अवकाश अविलम्ब बहाल करने की मांग की।
आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करेगा विश्वकर्मा समाज
आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि हमने काला गुब्बारा छोड़कर यह संकल्प लिया है की यदि विश्वकर्मा पूजा पर्व का अवकाश बहाल नहीं हुआ तो आने वाले लोकसभा चुनाव में समाज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का विरोध करेगा और इसके लिए जिले और पूरे देश में समाज के लोग संगठित और संकल्पबद्ध हैं. श्री विश्वकर्मा ने प्रदेश की योगी सरकार पर विश्वकर्मा समाज की सामाजिक पहचान को मिटाने की साजिश करने का आरोप लगाया।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रुप से नीरज विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अनामी, अवधेश, रोशन प्रदीप विजय, अविनाश, परमेश्वर, धर्मेंद्र ,संजय, दीपक, अर्जुन ,बजरंगी सहित भारी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।