CHANDAULI NEWS: नौगढ़ में बृहस्पतिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि जरहर गांव निवासी मंगरू बनवासी अपनी दो बेटियों निशा और आशा को लेकर होली का सामान खरीदने स्थानीय कस्बा बाजार जा रहे थे। पढ़ौती गांव निवासी अंगद भी सामान की खरीदारी कर अपने घर लौ रहे थे। शाम छह बजे कहुअवा घाट पुल के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। निशा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दूसरी घटना नौगढ़ मधुपुर मुख्य मार्ग पर जय मोहनी पोस्ता गांव के समीप गहिला बाबा मोड़ पर हुई। शाम के समय जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक पलट गई। इस घटना में बाइक सवार सोनभद्र के केकराही के कारण गांव निवासी जोखन कोल, बबूंदर और 3 वर्षीय बालक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां बबुंदर और जोखन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तीसरी घटना नौगढ़-मधूपुर मार्ग पर बटौवा मोड़ के समीप हुई। यहां दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार अमित चौहान निवासी अमृतपुर घायल हो गए। दूसरा बाइक सवार वहां से बाइक लेकर भाग गया।