चकिया : भाजपा विधायक शारदा प्रसाद की फत्तेपुर कलां गाँव में बंद पड़ी राइस मिल से 66 पेटी शराब पुलिस को बरामद हुई, जिसमे 64 पेटी सील बंद जबकि 2 पेटी खुली मिली. हालांकि विधायक ने खुद पुलिस को फ़ोन कर अपनी बंद पड़ी राइस मिल में शराब रखे जाने की सुचना दी. इस मामले में विधायक ने कहा कि मेरी राजनितिक छवि ख़राब करने के लिए कुछ शरारती लोगों द्वारा यह कार्य किया गया है. विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दुबे ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
फत्तेपुर कलां गाँव में है राइस मिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार फत्तेपुर कलां गाँव में चकिया विधायक शारदा प्रसाद की राइस मिल है. राइस मिल कई सालों से बंद है . राइस मिल की देख भाल गाँव का चन्द्रबली यादव करता है. नित्य की भांति जब सुबह चन्द्रबली दूध लेकर लौटा तो उसने देखा की राइस मिल का गेट व चाहरदीवारी क्षतिग्रस्त थी व किसी बड़े वाहन के पहिये राइस मिल के अन्दर जाने के निशान दिखे.
किसी अनहोनी की आशंका पर चन्द्रबली यादव ने इसकी सुचना विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दुबे को दी. अश्विनी दुबे ने विधायक को मामले से अवगत कराया तो विधायक ने एसपी को मामले की सुचना दी , जिस पर एसपी ने कोतवाली से पुलिस भेजी. तब पुलिस व विधायक के लोग मिलकर राइस मिल के अन्दर गये तो वह 66 पेटी शराब प्लास्टिक से ढँक कर रखी गयी थी. पुलिस ने मौके पर सारी शराब की पेटी जब्त कर ली.