CHANDAULI NEWS: तहसील नौगढ़ में कम्पोजिट विद्यालय औराही में गुरुवार की रात चोरों ने बड़ी सफाई से छत पर लगे सोलर पैनल चुरा लिए। इस वारदात के बाद विद्यालय के हेडमास्टर ने खंड शिक्षा अधिकारी और थाना पुलिस को सूचना दी। हालांकि इसके पहले भी यहां चोरी हुयी थी, लेकिन उसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका था।
आपको बता दें कि विद्यालय में कुल 9 सोलर पैनल लगे थे, जिनमें से तीन पैनल पिछले साल चोरों ने उड़ा लिए। शुक्रवार सुबह जब अध्यापक विद्यालय पहुंचे, तो अध्यापक केडी शर्मा ने देखा कि छत के ऊपर लगे सोलर पैनल गायब हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। पिछले साल भी इसी विद्यालय से तीन सोलर पैनल चोरी हुए थे, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। इस बार भी चोरों ने बिना कोई निशान छोड़े तीन और सोलर पैनल उड़ा लिए।
प्रधानाचार्य ने घटना की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि कनौजिया को दी, जिन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।