CHANDAULI NEWS: कंदवा के इमिलिया गांव स्थित रामधारी सिंह दिनकर अमृत सरोवर और ब्रह्म बाबा साधु बाबा मंदिर परिसर में सोमवार को रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की तरफ से विलक्षण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें यूपी व बिहार पीसीएस और बिहार में शिक्षक पद पर चयनित 25 होनहारों को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी संतोष सिंह ने कहा कि बिहार और यूपी पीसीएस में चयनित होकर वर्तिका सिंह और दीपिका तिवारी सहित अन्य होनहारों ने जिले का मान बढ़ाया है। चंदौली का अपना अलग इतिहास रहा है। पीसीएस और शिक्षक बनकर युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि गांवों में भी शिक्षा ग्रहण कर ऊंचे पद पर पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक और अभिभावक अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाएं तो क्षेत्र में कई मेधावी तैयार होंगे। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के संस्थापक कुलपति डॉ. योगेंद्र सिंह ने कहा कि पीसीएस में चयनित होकर युवाओं ने अपनी प्रतिभा का परचम फहराया है।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऐस आयोजन होने चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को उचित माहौल प्रदान करने की अपील की। कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. समरबहादुर सिंह ने किया।
इस दौरान अजय सिंह, नीरज सिंह, परमानंद सिंह, बुद्धलाल विश्वकर्मा, अरुण सिंह, विधायक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आलोक राय, धीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।