सकलडीहा : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की तैयारी जनपद की चारों विधान सभाओं (सैयदराजा , मुगलसराय, चकिया व सकलडीहा विधान सभा) में जोरो – शोरों से चल रही है. जिला प्रशासन अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आये दिन चला रहा है. जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत और अधिक बढ़ाया जा सके. बहरहाल ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की चंदौली जनपद का मतदान प्रतिशत 2019 के चुनाव में क्या रहेगा ? इससे पहले आइये हम 2014 लोकसभा चुनाव में हुए मतदान पर एक नजर डालते हैं.
मतदान प्रतिशत में सकलडीहा विधान सभा रहा था अव्वल
2014 के लोकसभा चुनाव में सकलडीहा विधान सभा में सबसे अधिक मतदान हुआ था. जनपद के 3 अन्य विधान सभा को पीछे छोड़ते हुए इस विधान सभा में कुल 59.14 प्रतिशत मत पड़े थे. जिसमे जहाँ 58.42 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया वहीँ 60.05 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस विधानसभा की महिलाओं ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में चढ़-बढ़ के हिस्सा लेते हुए, मतदान प्रतिशत के मामले में सकलडीहा विधान सभा को जनपद में शीर्ष पर लाकर खड़ा कर दिया. जबकि 58.84 प्रतिशत मतदान के साथ चकिया विधान सभा दुसरे स्थान पर रहा था , जिसमे 59.99 प्रतिशत पुरुषों ने व 57.48 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था.
सैयदराजा विधान सभा रहा था फिसड्डी
2014 के लोकसभा चुनाव में सैयदराजा विधान सभा में सबसे कम मतदान हुआ था. सैयदराजा विधान सभा में कुल 55.91 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसमे 54.89 प्रतिशत पुरुषों ने तो वहीँ 57.18 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था. सैयदराजा विधान सभा की महिलाओं ने भी पुरुषों के सापेक्ष अधिक मतदान किया था. इसके अलावा जनपद का मुगलसराय विधान सभा में कुल 57.29 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमे 59.11 प्रतिशत पुरुषों ने तो वहीँ 54.99 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया था.