CHANDAULI NEWS: सैयदराजा थाना अंतर्गत नौबतपुर कर्मनाशा नदी पर बने पुल के पास बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवक बिहार राज्य के दुर्गावती क्षेत्र निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक सवार दो युवक चंदौली से बिहार की ओर जा रहे थे नौबतपुर करनास नदी पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया।
एक युवक की शिनाख्त सुजीत कुमार 22 वर्ष निवासी बिहार के रूप में हुई है। दूसरे शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।